Rishi Sunak Kon Hai |Rishi Sunak biography in hindi| ऋषि सुनक कौन है| ऋषि सुनक का जीवन परिचय

आपका मेरी वेबसाइट samagrashiksha.com में स्वागत है।इस पोस्ट में हम आपके लिए Rishi Sunak Kon Hai |Rishi Sunak biography in hindi | ऋषि सुनक कौन है| ऋषि सुनक का जीवन परिचय के बारे में जानकारी लेकर आये है।

इस पोस्ट में भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक का जन्म और प्रारंभिक जीवन।Rishi Sunak Early Life।ऋषि सुनक की शादी।Rishi Sunak Wife।ऋषि सुनक की शिक्षा। Rishi Sunak Educationऋषि सुनाक के शौक। Rishi sunak hobbies।ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर ।Rishi Sunak Political Career।ऋषि सुनक का बिजनेस करियर। Rishi Sunak Business Careerऋषि सुनक की संपत्ति एवं कमाई ।Rishi Sunak Net Worth के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। इस पोस्ट में Rishi Sunak kaun hai से संबंधित जानकारी तथा Rishi Sunak Ka jivan parichay, Net Worth, Birth, Age, Caste,Wife,Family, Education, Political Career आदि की पूरी जानकारी दी जाएगी।

Rishi sunak kau hai
ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति

Rishi Sunak Kon Hai | Rishi Sunak biography in hindi | ऋषि सुनक कौन है| ऋषि सुनक का जीवन परिचय

Rishi Sunak Kon Hai| Rishi Sunak biography in hindi) – Overview 

नाम (Name)ऋषि सुनक (Rishi Sunak)
माता का नाम
(Mother’s Name)
उषा देवी
पिता का नाम
(Father’ Name)
यशवीर
पत्नी का नाम
(Wife’s Name)
अक्षता मूर्ति
बच्चे(Children)अनुष्का और कृष्णा
जन्म दिनाँक
(Date of birth)
12 मई 1980
जन्म स्थान
(Birth Place)
साउथेंप्टन(इंग्लैंड)
आयु(Age)42 वर्ष
नागरिकता (Nationality)ब्रिटिश
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)ब्राह्मण
शिक्षा (Education)MBA
पेशा (Profession)पॉलिटीशियन,बिजनेसमैन
पार्टी (Politics Parties)कंजर्वेटिव पार्टी
राशि(Zodiac name)वृषभ
कद(Height)5 फीट 7 इंच
नेट वर्थ(Net worth)3.1 बिलियन पौंड
भाई बहन
(Brother-Sister)
संजय और राखी

Rishi Sunak Kon Hai | Rishi Sunak biography in hindi|ऋषि सुनक कौन हैं

बिट्रेन इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई अश्वेत प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हुआ है।अभी दिनों 45 दिन ही हुये थे कि बिट्रेन की नवनिवार्चित महिला प्रधानमंत्री लिज ट्रिज ने इस्तिफा दे दिया था।24 अक्टूबर 2022 को हुये राजीनितक उठापटक में अपने प्रतिद्वंदीयों को पीछे छोड़ते हुये, कंजरवेटिव पार्टी के जरुरी 180 से अधिक सांसदों का समर्थन हासिल किया।इस प्रकार ऋषि सुनक ब्रिटिश के नए प्रधानमंत्री के रूप में 28/10/2022 को शपथ लेंगे।ऋषि सुनक के बारे में निम्न बिंदुओ को जानेंगे जो निम्न प्रकार है-

  • ऋषि सुनक का जन्म और प्रारंभिक जीवन।Rishi Sunak Early Life
  • ऋषि सुनक की शादी।Rishi Sunak Wife
  • ऋषि सुनक की शिक्षा। Rishi Sunak Education
  • ऋषि सुनाक के शौक। Rishi sunak hobbies
  • ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर ।Rishi Sunak Political Career
  • ऋषि सुनक का बिजनेस करियर। Rishi Sunak Business Career
  • ऋषि सुनक की संपत्ति एवं कमाई ।Rishi Sunak Net Worth
  • ऋषि सुनक के रोचक तथ्य । Rishi Sunak Interesting Facts

ऋषि सुनक का जन्म और प्रारंभिक जीवन।Rishi Sunak Early Life

ऋषि सुनक कंजरवेटिव पार्टी के एक राजनेता और व्यापारी है।जो कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बने है।ये भारतीय मूल के भारत की आजादी के बाद पहले ब्रिटेन के प्रधान मंत्री है। ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेंप्टनमें हुआ था।इनका परिवार एक पंजाबी हिंदू पंडित परिवार है।इनके पिता एक पेशेवर चिकित्सक हैं।इनकी माता एक प्रोफेशन से एक फार्मासिस्ट हैं|ऋषि सुनक के पिता का नाम यशवीर और माताजी का नाम उषा देवी है।

ऋषि सुनक अपने परिवार में तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं।इनकी बहन का नाम राखी तथा भाई का नाम संजय है |

ऋषि सुनक एक ब्रिटिश राजनेता हैं, और एनआर नारायण मूर्ति भारतीय अरबपति व्यवसायी और इंफोसिस के सह-संस्थापक के दामाद हैं।

वह 2015 के UK के आम चुनाव के बाद से रिचमंड (यॉर्क) के सांसद हैं और उन्होंने 13 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री के रूप में पद ग्रहण किया था । ऋषि फरवरी 2020 से राजकोष के चांसलर के रूप में काम कर रहे है हैं।

Rishi Sunak biography in hindi
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का परिवार

ऋषि सुनक की शादी | Rishi Sunak Wife

ऋषि सुनक की शादी अक्षता मूर्ति के साथ हुई है।जो कि भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। उनकी पत्नी से पहली मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई। जहां वो और उनकी पत्नी एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे।ऋषि सुनक और उनकी पत्नी नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थहेलर्टन के पास रहते हैं।ऋषि सुनक की दो बेटियाँ है इनमे से एक का नाम अनुष्का सुनक और दूसरी का नाम कृष्णा सुनक है।

Rishi Sunak kaun hai
ऋषि सुनक के माता पिता और पत्नी

ऋषि सुनक की शिक्षा |Rishi Sunak Education

ऋषि सुनक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज से की है। इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से की। जहां उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने कंजर्वेटिव कैम्पेन मुख्यालय में इंटर्नशिप भी की।सन 2006 में उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविधालय से एमबीए की डिग्री हासिल की।

ऋषि सुनाक के शौक। Rishi sunak hobbies

ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा फिट रहना पसन्द है,इसके साथ खेल में उन्हें क्रिकेट खेलना और फुटबॉल खेलना बेहद पंसद है। जब भी वो फ्री होते हैं तो वो यही एक्टिविटी करना पसंद करते हैं।

ऋषि सुनक का बिजनेस करियर।Rishi Sunak Business Career

ऋषि सुनक ने अपनी पहली नौकरी कैलिफोर्निया में स्थित एक अमेरिका निवेश बैंक में की थी इसमें उन्होंने बतौर विश्लेषक के रूप में काम किया। साल 2004 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में भी काम किया। उसके बाद साल 2009 में नौकरी छोड़ दी। अक्टूबर 2010 में लगभग 536 मिलियन डॉलर के शुरूआती निवेश से फर्म शुरू की। जिसका नाम थेलेम पार्टनर्स रखा था।फिर 2013 में उन्हें और उनकी पत्नी को उनके ससुर ने निवेश फर्म कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड का निदेशक बनाया। जिसके बाद उन्होंने 30 अप्रैल 2015 को इस पद से इस्तीफा दे दिया।

ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर | Rishi Sunak Political Career

ऋषि सुनक साल 2014 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में कदम रखा। दरअसल जिस समय वो संसद में पहुंचे तब उस समय पूर्व सांसद विलियम हेग ने रिचमंड को चुनाव लड़ाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ऋषि सुनक ने रिचमंज की जगह ली और कंजर्वेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े।

साल 2015 में ऋषि सुनक ने चुनाव लड़ा और उसमे जीत हासिल की। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने 2015 से लेकर 2017 तक ब्रिटेन के पर्यावरण, खाघ और ग्रामीण मामलों की चयन समिति में काम किया।

इसके बाद साल 2017 में ऋषि सुनक को भारी वोट मिले। जिसके बाद वो एक बार फिर सांसद के रूप में चुने गए।

24 जुलाई 2019 में उनके बेहतरीन कार्यशैली को देखकर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने उन्हें ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया।

2019 में वो दोबारा एमपी के रूप में चने गए और इस बार उन्हें भारी मत मिले। जिसके बाद वो तीसरी बार सांसद बने। अपनी प्रतिभा और कार्यशैली को देखकर वो आगे बढ़ते रहे। जिसके बाद 12 फरवरी 2020 को वो बोरिस जॉनसन के कैबेट में वित्त मंत्री के तौर पर नियुक्त हुए।

ऋषि सुनक की संपत्ति एवं कमाई ।Rishi Sunak Net Worth

ऋषि सुनक को इंग्लैंड के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। ऋषि सुनक ने व्यापार और राजनीति में बहुत पैसा कमाया है।उनका नेटवर्थ 3.1 अरब पाउंड के करीब है। भारतीय रूपयो में लगभग 300 करोड़ के बराबर है। ऋषि सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से होने के बाद उनका व्यापार एकदम से बढ़ा था।

ऋषि सुनक के रोचक तथ्य । Rishi Sunak Interesting Facts

  • ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में से एक है।
  • ऋषि सुनक की दो बेटियां हैं और दोनों की शादी हो चुकी हैं।
  • ऋषि सुनक के भाई संजय मनोवैज्ञानिक हैं।
  • उनकी बहन विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में मानवीय, शांति निर्माण, संयुक्त राष्ट्र के फंड और कार्यक्रमों के प्रमुख के रूप में काम करती हैं।
  • ऋषि सुनक एक हिंदू पंजाबी ब्राह्मण है और उनका पैतृक गांव पंजाब में है।
  • ऋषि सुनक के पिता चिकित्सक और माता फार्मेसिस्ट है।
  • ऋषि सुनक के पास इंग्लैंड की नागरिकता है और इनके दादा दादी और नाना नानी के पास भारत की नागरिकता है।
  • ऋषि सुनक भारत के मशहूर उद्योगपति नारायण मूर्ति के दमाद है।
  • ऋषि सुनक 12 फरवरी 2020 को बोरिस जॉनसन के कैबेट में वित्त मंत्री के तौर पर नियुक्त हुए।
  • ऋषि सुनक को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बन गए हैं।
  • ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधान मंत्री है।

FAQ-Rishi Sunak kaun hai| Rishi Sunak Biography in Hindi

ऋषि सुनक कौन हैं?

ऋषि सुनाक एक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता हैं।ऋषि सुनक भारतीय अरबपति व्यवसायी और इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं।

ऋषि सुनक का जन्म कब हुआ?

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को यूनाइटेड किंगडम के साउथेंप्टन में हुआ था।

ऋषि सुनक कहां के नागरिक हैं?

ऋषि सुनक भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक है।उनके दादाजी और पिताजी भारत मे रहते थे।

ऋषि सुनक की पत्नी कौन है?

ऋषि सुनक की पत्नी की नाम अक्षता मूर्ति है। वे भारतीय व्यापारी एन आर नारायण मूर्ति की बेटी है।

ऋषि सुनक का कितने बच्चे हैं?

ऋषि सुनक की दो बेटियाँ है,एक का नाम अनुष्का सुनक और दूसरी का नाम कृष्णा सुनक है।

ऋषि सुनक की जाति क्या है?

ऋषि सुनक एक भारतीय मुलके ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

क्या ऋषि सुनक भारतीय नागरिक हैं?

नहीं, ऋषि सुनक इंग्लैंड के नागरिक है।लेकिन वो भारतीय मूल के है उनके माता पिता व दादा दादी भारत मे रहते थे।

ऋषि सुनक किस राजनीतिक दल के राजनेता है?

ऋषि सुनक ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी से राजनेता है हैं।

दोस्तों, उम्मीद है कि आपको मेरी वेबसाइट samagrashiksha.com के माध्यम से पोस्ट Rishi Sunak kaun hai|Rishi sunak biography in Hindi|ऋषि सुनक का जीवन परिचय पसंद आया होगा।अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं भी लिखें।

अगर इस पोस्ट से संबंधित आपकी कोई प्रतिक्रियाएं है,तो Contact Us पेज में जाकर हमें ईमेल करें। हमें आपके प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा।आपके द्वारा दिये गए सुझावों का हम स्वागत करते हैं।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment