आपका मेरी वेबसाइट samagrashiksha.com में स्वागत है।इस पोस्ट में हम UP Board Class 12th Chemistry half yearly exam 2022|यूपी बोर्ड कक्षा 12 अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 के question paper लेकर आये हैं।up board half yearly exam के मॉडल पेपर का solution भी मिलेगा।इस पोस्ट में उत्तरप्रदेश बोर्ड की हाफ इयरली एग्जाम क्लास 12th के रसायनशास्त्र विषय का मॉडल पेपर हल सहित लेकर आये है।
इसके साथ ही इस वेबसाइट पर Class 9th,Class 10th, Class11th,Class12th के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह व मॉडल पेपर मिलेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए हर साल up board half yearly exam (यूपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा) का आयोजन किया जाता है।हर साल की तरह इस साल भी लाखों छात्र यूपी बोर्ड up board exam पेपर 2023 का इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा से पहले up board 12th class half yearly exam होना है जो कि UP Board yearly exam के हिसाब से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि Up board half yearly exam paper में से कुछ प्रश्न आ सकते है।सभी छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है क्योंकि upmsp द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए UP Board 12th Class half yearly exam Paper 2022-2023 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
UP Board Class 12th Chemistry half yearly exam 2022|यूपी बोर्ड कक्षा 12 अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 विषय रसायनशास्त्र
अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2022-23
कक्षा – 12वी
विषय – रसायन विज्ञान
निर्धारित समय: 3:15 घण्टे अंक: 70
निर्देश:
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य अतिरिक्त हैं।
(ii) उम्मीदवार को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए पहले 15 मिनट आवंटित किए जाते हैं। दूसरी घंटी बजते ही आप अपने उत्तर लिखना शुरू कर देंगे।
(iii) यह प्रश्न पत्र चार खण्ड ‘क’ में विभाजित है। क, ख, ग, घ
(iv) प्रत्येक प्रश्न के सामने अंक दिए गए हैं। प्रश्न का उत्तर देने से पहले उसे बहुत ध्यान से पढ़ें।
(v) कृपया जांच लें कि प्रश्न पत्र में कुल 07 प्रश्न हैं और मुद्रित पेपर की संख्या 06 है।
Instructions:
(i)All questions are compulsory extra.
(ii)First 15 Minutes are allotted for the candidate to read the question paper. At the second bell you will start writing your answers.
(iii)This question paper is divided into Four Sections ‘A. B. C and D’
(iv)Marks are indicated against each questions. Read the question very carefully before answering them.
(v)Please check that the questions paper contains total 07 questions and the No. of printed paper is 06.
प्र.1 इस प्रश्न के प्रत्येक खण्ड में चार विकल्प दिए गए है। सही विकल्प चुनकर उसे अपनी उत्तर पुस्तिक में लिखिए।
(क) निम्नलिखित में से कौन क्षारीय गालक नहीं है
(क) CaCO₃
(ख) CaO
(ग) SiO₂
(घ) MgO
उत्तर – (ग) SiO₂
ख.’प्लैटिनम इलेक्ट्रेड पर H⁺आयन किससे पहले अपचपित होता है ?
(क) Zn⁺⁺
(ख) Cu⁺⁺
(ग) Ag⁺⁺
(घ) I₂
उत्तर –(क) Zn⁺⁺
ग.फ्रँकल तथा शॉटकी दोनों ही दोष प्रदर्शित करने वाला यौगिक है
(क) NaCl
(ख) KCl
(ग) AgBr
(घ) CsCl
उत्तर – (ग) AgBr
(घ) इनमें कौन प्रबल अम्ल है
(क) P₂O₅
(ख) N₂O₅
(ग) As₂O₅
(घ) Sb₂O₅
(ङ) रंगीन लवण कौन बनाता है ?
(क) धातुएँ
(ख) अधातुएँ
(ग) P-ब्लॉक तत्व
(घ) संक्रमण तत्व
उत्तर – (घ) संक्रमण तत्व
(च)1 मोलल विलयन में विलेय का मोल प्रभाज होता है
(क) 0.009
(ख) 0.018
(ग) 0.027
(घ) 0.045
उत्तर – (ख) 0.018
- Whih of the following is not alkaline standard.
(i) CaCO₃
(ii) CaO
(iii) SiO₂
(iv) MgO
(b)What is the first reduction of H’ ion at platinum electrode.
(i) Zn⁺⁺
(ii) Cu⁺⁺
(iii) Ag⁺⁺
(iv) I₂
(c) The compound Showing both Frenkel and schottky defe
(i) NaCl
(ii) KCl
(iii) AgBr
(iv) CsCl
(d)Which one is most acidic is given below?
(i) P₂O₅
(ii) N₂O₅
(iii) As₂O₅
(iv) Sb₂O₅
(e) Who makes coloured salts?
(i) धातुएँ
(ii) अधातुएँ
(iii) P-ब्लॉक तत्व
(iv) संक्रमण तत्व
(f)In a molal solution the mole frection of solute is:
(i)0.009
(ii) 0.018
(iii) 0.027
(iv) 0.045
प्र. 2.(क) विद्युत अपोहन को समझाइये।
उत्तर – विद्युत अपोहन
इस अपोहन की विधि से कम समय लगता है। इसमें पार्चमेंट झिल्ली के दोनों और इलेक्ट्रोड लगा देते हैं। जब इलेक्ट्रोडों द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है। तो बैग में उपस्थित अशुद्धियां इलेक्ट्रोडों की ओर तेजी से आकर्षित होकर जल के साथ बह जाती हैं। तथा शुद्ध कोलाइडी विलयन रह जाता है। यह प्रक्रिया विद्युत अपोहन कहलाती है।
(ख) प्रथम कोटि की अभिक्रिया क्या है।
उत्तर – वे अभिक्रियाएँ, जिनमे अभिक्रिया का वेग केवल एक अनु के सान्द्रण पर निर्भर करता है, प्रथम कोटि की अभिक्रियाएँ कहलाती है।
(ग) उत्कृष्ट गैसों के क्वथनांक परमाणु भार बढ़ने से बढ़ते है समझाइये।
उत्तर – उत्कृष्ट गैसों के परमाणुओं के बीच वाण्डरवाल्स बल होते हैं। ये बल परमाणु भार बढ़ने के साथ-साथ बढ़ते जाते हैं। जिसके कारण इन परमाणुओं को गैसीय अवस्था में लाने के लिये अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है इसी कारण परमाणु भार बढ़ने के साथ-साथ इनके क्वथनांक भी बढ़ते जाते हैं।
(घ) लीगेन्ड किसे कहते हैं ? आवेश के आधार पर वर्गीकृत कीजिए ?
उत्तर – कोई भी परमाणु या आयन जिसमें केंद्रीय धातु परमाणु को इलेक्ट्रॉन युग्म में त्यागने की प्रवृत्ति होती है। उस लिगेंड (ligands in Hindi) कहते हैं। लिगेंड एक दाता के रूप में कार्य करता है।
लिगेंड के प्रकार
संयोजकता के आधार पर लिगेंड को निम्न प्रकार से
वर्गीकृत किया गया है।
(1) एकदंतुक लिगेंड
(2) द्विदंतुक लिगेंड
(3) त्रिदंतुक लिगेंड
(4) बहुदंतुक लिगेंड
(a) Explain Electrodialysis.
(b) What is first order of reaction.
(c) The boiling point of noble gases increate with inceasing atomi Mass. Explain.
(d) What are ligands classified on the basis of charge ?
प्र. 3 (क) टिण्डल प्रभाव किसे कहते है ? 2
उत्तर – जब प्रकाश किसी कोलायडी माध्यम से होकर गुजरता है तो प्रकाश का प्रकीर्णन होता है तथा प्रकाश का मार्ग दिखाई देने लगता है, प्रकाश की इस घटना को ही टिंडल प्रभाव कहा जाता है। किसी कोलायडी विलयन में उपस्थित कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन होने की परिघटना टिण्डल प्रभाव कहलाती है।
(ख) मोलर चालकता और तुल्यांकी चालकता को परिभाषित कीजिए। 2
उत्तर – मोलर चालकता – किसी विद्युत अपघट्य विलयन की मोलर चालकता, विलयन की चालकता को विलयन की सांद्रता से विभाजित करने पर प्राप्त होती है अर्थात k/C को मोलर चालकता कहते है। मोलर चालकता को A द्वारा व्यक्त किया जाता है।
तुल्यांकी चालकता – “किसी विलयन की तुल्यांकी चालकता उन समस्त आयनों की चालकता है जो एक ग्राम तुल्यांक विद्युत् – अपघट्य को Vml में विलेय करने से उत्पन्न होती है।”
(ग) 2.25 ग्राम ग्लूकोज (अणुभार 180) को 25 ग्राम जल में घोलने पर हिमांक में 0.93°C की कमी होती है, जल के मोलल अवनमन स्थिरांक की गणना कीजिए। 2
उत्तर –
मोलल अवनमन स्थिरांक Kf
Kf = [ Tf × M × W ] / ( w×1000)
Tf = हिमांक में अवनमन = .93
M = अणु भार = 180
W = विलायक का भार =25gm
w = विलेय का भार =2.25gm
Kf = (0.93 × 180 × 25)/(2.25 × 1000)
[ Kf = 1.86 ] Ans
(घ) निम्नलिखित दो आयनों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए ।
(क) Cr⁺³
(ख) Ce⁺⁴
उत्तर –
₂₄Cr = [Ar] 3d⁵ , 4s¹
₂₄Cr³⁺ = [Ar] 3d³
(ii) ₅₈Ce
₅₈Ce = [Xe] 4f¹ 5d¹ 6s²
Ce³⁺ = [Xe] 4f¹
{ Ce⁴⁺ = [Xe] }
(a) What is Tyndall Effect
(b)Define Molar conductivities an Equivalents conductivity
(c) When 2.25gm of Glucose (molecular Mass = 180) is added to 25gm of water, the freezing point decrease by 0-93°C, Calculate the Molar depression constant of water.
(d)Write the electronic configuration of the following two ions:
(i) Cr⁺³
(ii) Ce⁺⁴
प्र.4 (क) अन्तर हैलोजन यौगिक क्या है ? उदाहरण द्वारा समझाइये। हैलोजन यौगिक के बनाने का रासायनिक समीकरण लिखें ? 3
उत्तर – अंतरहैलोजनी यौगिक – ऐसा रासायनिक यौगिक (कम्पाउंड) होता है जिसमें अणु दो या दो से ज़्यादा अलग हैलोजन तत्वों के परमाणुओं के बने हो । यानि अंतरहैलोजनी यौगिकों में फ्लोरीन, क्लोरीन, ब्रोमीन, आयोडीन और ऐस्टाटीन में से दो या दो से अधिक तत्व होते हैं।
(ख) संक्रमण तत्व क्या है ? संक्रमण तत्वों की परमाणु त्रिज्यायें किस प्रकार परिवर्तित होती है ?
उत्तर – संक्रमण तत्व वे तत्व हैं जिनका d उपकोश या तो परमाणु अवस्था में या आयोनिक अवस्था में आंशिक रूप से भरा हुआ होता है। तत्वों के साथ यशद कैडमियम और पारद पर विचार किया जाता है।
धात्विक त्रिज्या में ह्रास के साथ परमाण्विक द्रव्यमान में वृद्धि के परिणामस्वरूप इन तत्वों के घनत्व में सामान्यतः वृद्धि होती है।
(ग) सिल्वर FCC जालक में क्रिस्टलीकृत होता है, यदि सेल के किनारे की लम्बाई 4.077 x 10 cm तथा घनत्व 10.5gm/cm ³ है तो सिल्व परमाणु द्रव्यमान की गणना कीजिए।
उत्तर –
δ = 10.5 gcm⁻³
a = 4.077×10⁻⁸ cm
fcc के लिए Z = 4
Nᴬ = 6.023×10²³ mol⁻¹
δ = ( Z × M ) / (a³ ×Nᴬ)
M = ( δ × a³ × Nᴬ ) / Z
M = { 10.5 ×( 4.077×10⁻⁸)³ × 6.023×10²³}/4
M = 107.1gmol⁻¹
(घ) परासरण तथा परासरण दाब किसे कहते हैं ?
उत्तर – परासरण (Osmosis) – दो भिन्न सान्द्रता वाले घोलों के बीच होनेवाली एक विशेष प्रकार की विसरण क्रिया है जो एक अर्धपारगम्य झिल्ली के द्वारा होती है। इसमें विलायक के अणु कम सान्द्रता वाले विलयन से अधिक सान्द्रता वाले विलयन की ओर गति करते हैं। इस क्रिया को परासरण कहते हैं
(a) What is an interhologen compound ? Explain by examp Write chemical equation for the formation of hologens.
(b) What is transition element. How do the atomic radii e transition element change in describe.
(c) Silver cryctallizes in FCC lattice. If the length of the edge of the scum is 4.077×10 cm and density is 10.5gm/cm². Calculate the atomic mass of silver.
(d) What are osmosis and osmotic pressure called ?
प्र.5(क) निम्नलिखित के IUPAC नाम लिखिए।
(अ) K₄[Fe(CN)₆]
उत्तर – पोटेशियम हेक्सा सायनो फेरेट (ii)
(ब) [Fe(co)₅]
उत्तर – पेन्टाकार्बोनिलआइरन (0)
(स) [Cr(NH₃)₃ CI₃]
(द) [Cu(NH₃)₄]SO₄
उत्तर – टेट्राऐम्मीन कॉपर (II) सल्फेट
(ख) एक रासायनिक अभिक्रिया का ताप 290 K को बढ़ाकर 300k करने पर अभिक्रिया की दर दो गुनी हो जाती है, अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा का मान ज्ञात कीजिए। (R= 8.314J/K/mol, log2=0.3010)
Ans.
log K₂/K₁ = {Eₐ(T₂ – T₁)} / (2.303RT₁T₂)
T₁ = 290 K
T₂ = 300 K
K₁/K₂ = 2
log 2 = { Eₐ (300-290) } / (2.303 × 8.314×290×300)
Eₐ = (2.303 × 8.314×290×300)/10
Eₐ = 50.140KJmol⁻¹
(ग) निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए
(अ) ब्राउनीगति
उत्तर – किसी तरल के अन्दर तैरते हुए कणों की टेढ़ी -मेढ़ी गति को ही ब्राउनी गति (Brownian motion या pedesis) कहते हैं। ये कण तरल के तीव्रगामी कणों से टकरा टकरा कर टेढ़ी-मेढ़ी गति करते हैं।
(ब) मोलरता
उत्तर – मोल सान्द्रता या मोलरता (Molar concentration या molarity) किसी विलयन में विलेय की मात्रा बताने वाला एक माप है जो विलयन के इकाई आयतन में विलेय की मात्रा बताता है। रसायन विज्ञान में मोलरता के उल्लेख की सबसे सामान्य इकाई एक लीटर में उपस्थित मोलों की संख्या है। अतः इसकी इकाई मोल प्रति लीटर (mol/L) है।
(घ) क्या कारण है कि उत्कृष्ट गैसे रासायनिक रूप से निष्क्रिय है, इलेक्ट्रिॉनिक विन्यास के आधार पर इसको समझाइये।
उत्तर – निम्न विशेषताओं के कारण उत्कृष्ट गैसें निष्क्रिय होती हैं – (He) हीलियम को छोड़कर शेष सभी गैसों की बाह्यतम कक्ष में 8 इलेक्ट्रॉन होते हैं। अंत: इलेक्ट्रॉनों का विन्यास स्थायी होता है अर्थात् बाह्यतम कक्ष संतृप्त होता है, इसलिए ये तत्व अन्य तत्वों से इलेक्ट्रॉनों का स्थानान्तरण या साझा नहीं करते हैं।
(a) Write the IUPAC name of the following
(i) K₄[Fe(CN)₅]
(ii) [Fe(co)₅]
(iii) [Cu(NH₃)₄]SO₄
(iv) [Cr(NH₃)₃ CI₃]
(b) When the temperature of a chemical reaction is raised from 290 to 300k the rate of the reaction double. Find the value of activation energy of the reaction. R =
8.314J/K/mol, log2 = 0.3010) (c) Write short notes on following topic –
(i) Brownian movement (ii) Molarity (d) What is the reasion the noble gases one. Chemically insert 7 Explain it on the basis of electronic configuration.
प्र.6 राउल्ट के नियम को स्पष्ट कीजिए 18 ग्राम अवाष्पशील ठोस (m=180) को 100 ग्राम जल में घोला गया । याद 20°C पर शुद्ध जल का वाष्प दाब 17.535mmhg हो तो विलयन का वाष्प दाव ज्ञात कीजिए l
अथवा
अधिशोषण से आप का क्या अभिप्राय है? इसको कैसे वर्गीकृत किया जाता है ? 5
उत्तर – जब किसी ठोस पदार्थ को द्रव या गैस के संपर्क में रखा जाता है तो ठोस की सतह पर द्रव या गैस स्थाई रूप से एकत्रित हो जाती है इस प्रक्रिया को अधिशोषण कहते हैं। अधिशोषण की घटना में ठोस पदार्थ की सतह पर द्रव या गैस की सांद्रता बढ़ जाती है अधिशोषण एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। अधिशोषण प्रक्रिया जिस पृष्ठ पर होती है उसे अधिशोषक कहते हैं। एवं जिस ठोस पदार्थ पर अधिशोषण होता है उससे अधिशोष्य कहते हैं।
अधिशोषण के प्रकार
अधिशोषण दो प्रकार के होते हैं।
(1) भौतिक अधिशोषण
(2) रासायनिक अधिशोषण
यदि किसी ठोस के पृष्ठ पर गैस का के संचयन दुर्बल वान्डरवालस बलों के कारण होता है तो अधिशोषण को भौतिक अधिशोषण (Physical adsorption or Physiorption) कहते हैं। जब गैस के अणु या परमाणु ठोस पृष्ठ पर रासायनिक बंधों से जुड़ते हैं तो अधिशोषण, रासायनिक अधिशोषण या रसोवशोषण (Chemical Adsorption or Chemisorption) कहलाता है।
अधिशोषण के प्रकार
अधिशोषण दो प्रकार के होते हैं।
(1) भौतिक अधिशोषण
(2) रासायनिक अधिशोषण
अथवा
6. (ख)
(अ) नाइट्रिक अम्ल (HNO₃) बनाने की ओस्टवॉल्ड विधि का सचित्र वर्णन करें।
उत्तर – ओस्टवाल्ड विधि– इसमें अमोनिया गैस वायु से ऑक्सीकृत होकर नाइट्रिक ऑक्साइड बनाती है जो फिर ऑक्सीकृत होकर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड देती है। यह जल से क्रिया करके नाइट्रिक अम्ल में परिवर्तित हो जाती है।
Pt
4NH₃ + 5O₂ → 4NO + 6H₂O
2NO + O₂ → 2NO₂
3NO₂ + H₂O → 2HNO₃ + NO ↑
शुद्ध NH₃ व वायु का मिश्रण 1 : 9 के अनुपात में परिवर्तक में प्रवाहित किया जाता है। यहाँ प्लेटिनम की जाली 650°C – 800°C पर गर्म रखी जाती है जो उत्प्रेरक का कार्य करती है। यहाँ NH₃ का 90% भाग ऑक्सीकृत होकर नाइट्रिक ऑक्साइड बनाता है। अब गैसों का मिश्रण ऑक्सीकारक स्तम्भ में पहुँचाया जाता है, जहाँ NO ऑक्सीकृत होकर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड देती है । NO₂ अवशोषण स्तम्भ में जल में अवशोषित होकर नाइट्रिक अम्ल बनाती है। इस प्रकार प्राप्त नाइट्रिक अम्ल तनु होता है। इसका आसवन करने पर एक निश्चित क्वथनांक का मिश्रण प्राप्त होता है, जिसे साधारण सान्द्र नाइट्रिक अम्ल कहते हैं।
(ब) निम्न रासयनिक अभिक्रिया को पूर्ण कीजिए
HNO₃+HCI → ………+ H₂O+Cl₂
उत्तर – NO
CaOCI₂ + PbO→……..+CaCl₂
उत्तर – PbO₂
अथवा
HCI, NaCl तथा CH,COON के लिए Am के मान क्रमशः 426.1, 126.5 तथा 91.0.52 cm mol” है। एसीटिक अम्ल के लिए A के मान की गणना कीजिए । Am
The value of Am of HCI, NaCl, CH, COONa are 426. 1. 126.5 and 91.0.2cm’mol respectively. Then Calculate the alue of Am for acitic acid.
6.(a) Explain the Raoult’s law, 100gm of water is dissolved in 18gm of a non volatile solid (m = 180) If the vapour of pure water at 20°C is 17.535 mm Hg. Find the Vapour pressure of the solution.
OR
What is meant by adsorption? How its classified? (b) (i) Describe the ostwaldmethod of Preparation of Nitne
Acid (HNO,)
(ii) Complete the following reaction.
HNO₃+HCI → ………+ H₂O+Cl₂
CaOCI₂ + PbO→……..+CaCl₂
प्र. 7 (क) सिद्ध कीजिए की प्रथम कोटि की अभिक्रिया को 3/4 भाग पूर्ण करने लगा समय अर्द्ध अभिक्रिया को पूर्ण करने में लगे समय का दुगना होता है। 5
Ans.
t = (2.303/k) × log {a/(a-x) }
a = अभिकारक की प्रारंभिक संद्रता
x = अभिकारक की वह मात्रा जो उत्पाद में परिवर्तित हो चुकी हो।
x = (¾)a
t¾ = (2.303/K) × log {a/(a-x) }
t¾ = (2.303/K) × log {a/(a-¾a) }
t¾ = (2.303/K) × log 4 समीकरण (i)
50% अभिक्रिया पूर्ण होने पर x = (50/100)a
x = a/2
t 50% = (2.303/K) × log {a/(a- a/2) }
t 50% = (2.303/K) × log 2
समीकरण (ii)
समीकरण i मे समीकरण ii से भाग देने पर
[ t¾ = (2.303/K) × log 4 ] ÷ [t 50% = (2.303/K) × log 2]
t¾/t 50% = 2
{ t¾ = 2 t50% } Ans
अथवा
क्या होता है ? जब (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए)
(अ) अमोनियम क्लोराइड को बुझे हुए चुने के साथ गर्म किया जाता है। 1
(ब) KI जलीय विलयन में O₃प्रवाहित किया जाता है।
(स) I₂ की अभिक्रिया सान्द्र NaOH से कराते है ।
(द) PCI₅ की जल के साथ अभिक्रिया कराते हैं।
(य) अमोनियम डाई क्रोमेट को गर्म करते हैं।
(ख) सीमेन्स ओजोनाइजर से O₃निर्माण विधि का सचित्र वर्णन कीजिए।
उत्तर –इस विधि में कांच की दो सकेंद्रीय नलिया होती हैं बाहरी नली की बाहरी सतह तथा आंतरिक नली की आंतरिक सतह पर tin धातु की परत चढ़ी होती है जो इलेक्ट्रोड का कार्य करते हैं इस नली में शुष्क ऑक्सीजन गैस प्रवाहित करते हैं अब इलेक्ट्रोड के मध्य विद्युत धारा प्रवाहित करते हैं जिससे विद्युत विसर्जन की क्रिया होती है और ओजोन प्राप्त होती है।
3O₂ → 2O₃
अथवा
प्रबल तथा दुर्बल विद्युत अपघट्यों का उदाहरण द्वारा समझाइये
Mg(s) | Mg” (0.1m) || Cum (1x10m)। Cu(s) सेल के EMF की गणना कीजिए।
दिया है
E”Cu”/Cu = 0.34V
EMg” /Mg = 2.37V
(a) Prove that the time taken to complete 3/4 of the first order reaction is twice the time taken to complete half reaction.
OR
What happen’s ? When (Only given chemical reaction)
(1)
Ammonium Chloride is heated with slaked lime (ii) O, is passed into aq. (iii) On reaction with con Cs NaOH of 1) solution of KI.
(iv) PCL reacts with H.O
(v) When heated with Ammonium dichromate.
(b)
Explain preparation of O, by siemen’s Ozoniser with figure.
OR
(1) Explain strong and weak electrolytes with example.
()
Mg I mg (0.1M) || Cu” (1×10’m) Cu (s) Cell’s
EMf calculate.
Given
E Cu/Cu 0.34V
EMg/Mg=-2.37V
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी वेबसाइट samagrashiksha.com के माध्यम से डाली गई पोस्ट UP Board Class 12th Chemistry half yearly exam अगर आपको पोस्ट पसंद आयी होगी।इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं भी लिखें।
अगर इस पोस्ट से संबंधित आपकी कोई प्रतिक्रियाएं है,तो Contact Us पेज में जाकर हमें ईमेल करें। हमें आपके प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा।आपके द्वारा दिये गए सुझावों का हम स्वागत करते हैं।इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।🙏🙏🙏