नमस्कार साथियो आपका मेरी वेबसाइट samagrashiksha.com में स्वागत है।आज की पोस्ट में हम आप लोगो को lekhpal या पटवारी के द्वारा प्रयोग की जाने बाली Guniya kya hoti hai-गुनिया क्या होती है के बारे में बताने जा रहे है। इस पोस्ट में हम बताएंगे कि गुनियाँ किसे कहते है?गुनिया की लंबाई कितनी होती है।एक गुनिया कितने मीटर की होती है?गुनिया कितने जरीब का होता है।गुनिया कितने प्रकार के होते हैं।गुनिया से नक्शा कैसे नापते हैं।Guniya kya hoti hai ,Guniya kise kehte hai।Guniya ki lambai kitni hoti h।guniya kitne meter ki hoti hai।guniya me kitne jarib hoti hsi।guniya kitne prakar ki hoti h।इस पोस्ट में इस प्रकार के सभी प्रश्नों के जबाब मिलेंगे,इसलिए पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
Guniya kya hoti hai- गुनिया क्या होती है।
गुनिया एक प्रकार स्केल होती है।जो प्लास्टिक, पीतल, फाइवर, हाथी दाँत इत्यादि से बनाई जाती है।गुनिया का इस्तेमाल लेखपाल (पटवारी) और राजस्व निरीक्षक(कानूनगो) के द्वारा जमीन का सीमांकन करते समय किया जाता है। गुनिया के द्वारा नक़्शे की माप को समझा जाता है।गुनिया नक्शे के पैमाने के हिसाब से बनाई जाती है।भारत के अलग-अलग क्षेत्रो में कई प्रकार की गुनिया का प्रयोग किया जाता है।गुनिया की लंबाई 2 इंच और चौड़ाई 0.5 इंच होती है। जो कि 16″=1मील के पैमाने पर बनाई जाती है।
Guniya tool is used by lekhpal(Patwari) and Revenue Inspector(Kannongo) for land survey. With tha help of Guniya Tool to understand the map.
Guniya kitne prakar ki hoti hai।गुनिया कितने प्रकार की होती है।Types of guniya tool
गुनिया 3 प्रकार की होती है-
- कड़ी गुनिया (Kadi guniya)
- फीट गुनिया (Feet guniya)
- मीटर गुनिया (Meter guniya)
Gunia ki lambai kitni hoti hai। गुनिया की लंबाई कितनी होती है
Guniya की बात करें तो गुनिया की लम्बाई 2 इंच और चौड़ाई 0.5 इंच होती है।दो इंच लम्बाई की गुनिया में 10 बड़े खाने तथा 50 छोटे छोटे खाने होते है। गुनिया का एक बड़ा खाना जमीन पर 20 मीटर को प्रदर्शित करता है। और उसका एक छोटा खाना 4 मीटर के बराबर होता है। हेक्टेयर पद्धति में वर्तमान नक्शों में सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाने वाली गुनिया का नाप 1/4000 होता है मतलब लेखपाल के नक़्शे में 1 सेंटी मीटर की दूरी जमीन में 4000 सेंटी मीटर के बराबर होती है अर्थात नक्शे का 1 सेंटीमीटर जमीन पर 40 मीटर के बराबर होती है।इस प्रकार गुनिया का एक बड़ा खाना 100 कड़ी के बराबर होता है।